नमस्कार दोस्तों,
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपके लिए लेकर आए है रमज़ान शायरी 👇👇👇
सर् से लेकर पांवों तक तनवीर ही तनवीर हैं,
वैसे मन से बोलते हुए #कुरान वो तकदीर हैं
दुनिया दिल में सोचते हुवे मुस्तुफा को देखते हुवे
वो #मुसाफिर कैसा होगा जिसकी ये तस्वीर हैं.
Ramjan shaayari collection
रमज़ान 🌙 में हो जाए सबकी #मुराद पूरी मिले सबको ढेरों
#खुशियां ना रहे कोई इच्छा अधूरी आप सभी को रमज़ान 🌙 मुबारक
Ramdan sms collection
वो चांद की चंदानी,
वो #सेहरी की रौनक,
वो रोजा से मोहब्बत,
वो #अज़ानो की गुंज,
वो इफ्तार की धूम,
वो खुदा की इबादत,
हो आप सब को रमजान मुबारक।
मुबारक हो #आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे #आपकी यह जिंदगी,
#गम का साया कभी आप पर ना आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं रमजान मुबारक!
Ramjan wishes in hindi
ऐ चाँद #उनको मेरा पैगाम कहना
खुशी का दिन और #हसी की हर शाम कहना
जब वो देखे बहार आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमज़ान 🌙 कहना
सदा #हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारों तरफ #फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
मुबारक हो रमज़ान 🌙
Ramjan, ramdan shayari in urdu
रमज़ान 🌙 आया है, #रमज़ान 🌙 आया है
रहमतों की बरकतों का महीना आया है
लूट लो *नेकियाँ जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया हैं।
ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना
खुशी का दिन #और हंसी की हर शाम कहना
जब वो देखे बाहर आकर तो #उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमजान कहना …
Ramjan shaayari image hd
रमजान की आमद है
रहमतें बरसाने #वाला महीना है
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
मुबारक हो आपको# खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों, भरी रहे आपकी यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए, दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
रमजान मुबारक!
Shaayari hd image collection
बे-जुबान को #जब वो जुबान देता है
परहें को फिर वो कुरान देता है
बक्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहोंं को
तोहफे में गुनहगारों को रमज़ान 🌙 देता है
रमज़ान 🌙 मुबारक
मुबारक हो #आपको खुदा की दी यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपको यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
रमजान मुबारक
Ramjan english shaayari collection
चांद #सूरज और तारे
कहने आए हैं तुमको सारे
रमज़ान 🌙 में रोजे की मांगो दुआ
और समझो हर सपना पूरा हुआ
रमज़ान 🌙 मुबारक
चाँद को चांदनी #मुबारक सितारों को बुलंदी मुबारक
और आप सब को हमारी तरफ से रमज़ान 🌙 मुबारक
Ramjan mubarakbad shaayari
ईद का त्यौहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है
#खुदा ने दुनिया को #महकाया है
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
रमजान आया है, रमजान आया है
रहमतों का बरकतों का महीना आया है
लूट लो # नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है
हटा कर जुल्फें चेहरे से न छत पर शाम को जाना
कहीं कोई ईद न कर ले अभी #रमजान बाकी है
हुस्न -ऐ-मुजसिम हो या सांवली सी सूरत
इश्क अगर रूह से हो तो हर रूप बा-कमाल दिखता है
तेरी सादगी का हुस्न भी #लाजवाब है
मुझे नाज़ है के तू मेरा इंतखाब है
गुल ने #गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको #रमज़ान 🌙 का महीना
ये पैगाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है
आसमान पे नया चांद है आया
सारा आलम खुशी से #जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी
सज रही हैं दुवाओं की सवारी
पूरे हों आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान
#चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
#इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा
हर रोरा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है #दुआ हमारी
किसी का ईमान कभी रोशन ना होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान ना होता
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत
अगर 12 महीनों मे 1 रमजान न होता
खुशिया नसीब हो जन्नत करीब हो
तू *चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की तुझे # ज़ियारत नसीब हो!!
#चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते है #मिल जाए वो आपको!!
#हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे #तुमसे नहीं खुद से है
क्या ज़रुरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की!!
#दुपट्टा क्या रख लिया सिर पर
वो दुल्हन सी नज़र आने लगी
उनकी तो #अदा होगी
अपनी जान जाने लगी!!
#जिन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन #ईद के #दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
*खुशियों का आपको# पैगाम भेज रहे है
दुआओं से भरा ये सलाम भेज रहे है
खुदा के इस #पाक महीने में आपको हम
दुआ-ऐ-रमजान भेज रहे है| #रमजान
मुबारक
तू अगर मुझे नवाजे तो तेरा करम है
मौला वरनातेरी रहमतों के काबिल मेरी
बंदगी नहीं| रमजान मुबारक
रमजान के महीने में सबकी खुशियाँ पूरी हो,
सबको मिले ढ़ेरों खुशियाँ, कोई ख्वाहिश न अधूरी हो.
रमजान मुबारक
रमज़ान 🌙 वो महीना है जिस में
अल्लाह की बेशुमार रहमत बरसती हैं.
आप हमारे दिल में रहते हैं,
इसलिए सबसे पहले हम आपको
“#Ramadan Mubarak” कहते हैं.
चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है दुआ हमारी
एक टिप्पणी भेजें