◽:मिट्टी में मिला दे की जुदा हो नहीं सकता:◽
◽:अब इससे जयादा मैं तेरा हो नहीं सकता:◽
◽:दहलीज़ पे रख दी हैं किसी शख़्स ने आँखें:◽
◽:रौशन कभी इतना तो दिया हो नहीं सकता:◽
◽:बस तू मेरी आवाज़ में आवाज मिला दे:◽
◽:फिर देख की इस शहर में क्या हो नहीं सकता:◽
◽:ऎ मौत मुझे तूने मुसीबत से निकाला:◽
◽:सय्याद समझता था रिहा हो नहीं सकता:◽
◽:इस ख़ाकबदन को कभी पहुँचा दे वहाँ भी:◽
◽:क्या इतना करम बादे-सबा हो नहीं सकता:◽
◽:पेशानी को सजदे भी अता कर मेरे मौला:◽
◽:आँखों से तो यह क़र्ज अदा हो नहीं सकता:◽
◽:अब इससे जयादा मैं तेरा हो नहीं सकता:◽
◽:दहलीज़ पे रख दी हैं किसी शख़्स ने आँखें:◽
◽:रौशन कभी इतना तो दिया हो नहीं सकता:◽
◽:बस तू मेरी आवाज़ में आवाज मिला दे:◽
◽:फिर देख की इस शहर में क्या हो नहीं सकता:◽
◽:ऎ मौत मुझे तूने मुसीबत से निकाला:◽
◽:सय्याद समझता था रिहा हो नहीं सकता:◽
◽:इस ख़ाकबदन को कभी पहुँचा दे वहाँ भी:◽
◽:क्या इतना करम बादे-सबा हो नहीं सकता:◽
◽:पेशानी को सजदे भी अता कर मेरे मौला:◽
◽:आँखों से तो यह क़र्ज अदा हो नहीं सकता:◽
एक टिप्पणी भेजें