New 2020 shayari collection
1️⃣
आखिर भुला दिया एक पल में
क्या जरूरत थी रुलाने की।।
बेसक दिल लगाया था आपसे
क्या जरूरत थी आजमाने की।।
अरे कह देती एक बार दिल ए हसरत
क्या जरूरत थी इश्क़ ए नाचीज ठुकराने की।।
हम तो बेताब थे इश्क़ ए इंतहा के लिए
क्या जरूरत थी छोड़ के जाने की
By~बदनाम लेखनी
2️⃣
उसने पूछा हमसे कुछ अलग अंदाज में
कहाँ थे अभी तक, खोये थे या कोई चुरा ले गयी थी
हमने भी कह दिया उनसे कुछ ही अल्फ़ाज़ में
खोये नही थे, थी एक चंचल हसीना जो नींदे उड़ा ले गयी थी
✍️हरिश तिवारी
3️⃣
बदल जाएगी तेरी किस्मत जरा मचल के देख,
निकल जायेगी आह दिल से जरा संभल के देख।
छोड़ देंगे साथ तेरा सब उड़ते अल्फाज़ो की तरह,
कभी पैमाने को चाय की प्याली में बदल के देख।।
✍️बदनाम लेखनी
4️⃣
आये जब वो सामने वो घबराये से लग रहे थे
आंखों में उनके देखा तो वो सरमाये से लग रहे थे
लगती कमी थी उनकी आंखों में तसरीफ ऐ इश्क़ की
वो इश्क़ को गालियो में सब कुछ लुटाए से लग रहे थे
✍️tiwariharish
5️⃣
एक मिसाल बन गया है तू
बातो बातो में एक बवाल बन गया है तू
दौड़ी है दुनिया पीछे तेरे
एक सवाल बन गया है तू
सुनी है हमने कुछ बात गजब की
देखा है तुझमे एक राज अजब की
दिखता है स्थिर मगर झँझित बहुत है तू
✍️tiwariharish
6️⃣
यार तुम दिलदार लगते हो
संग मेरे दोस्ती का किरदार करते हो
है यकीं मुझे वफ़ा न करोगे तुम
क्योंकि जुदा होने से तुम दिन-रात डरते हो
✍️✍️tiwariharish
7️⃣
बहुत दूर हैं तुमसे तो क्या हुआ..
तुम हमारे पास हो, और हम तुम्हारे पास हैं।
जन्मदिन है तुम्हारा, पर जश्न हमारे पास है,
तुम जियो हज़ारों साल दुआ रब से
क्योंकि ये खुशिया मनाने का हक़ सिर्फ हमारे पास हैं।।
✍️✍️tiwariharish
8️⃣
आज का दिन मुबारक हो आपको
हंसी ख्वाब मुबारक हो आपको
आयी है साथ जो खुशिया जिंदगी में आपके
उन खुशियों की बहार मुबारक हो आपको
✍️✍️ tiwariharish
9️⃣
रख भरोसा राह कुछ पथरीली सी है
सब्र कर तू ऐ मुशाफिर मंजिल तेरी नखरीली सी है
चल चला चल हे पथिक धैर्य की रफ्तार से
पीछे वाले मोड़ से कामयाबी तेरी कुछ दिखी सी है
✍️tiwariharish
🔟
रुकी पलके सांस थम सी गयी।
देख तुझको मेरी नब्ज जम सी गयी।।
लाये गए होश में बड़ी मसक्कत से हम।
साथ पाकर तेरा दोस्त धड़कन रुक सी गयी।।
✍️✍️tiwariharish
शायरी , न्यू शायरी
शायरी2020, shayari, kavita
एक टिप्पणी भेजें